रोहित शर्मा ने आईपीएल के लिए तब तक इन्जार किया जा सकता है , जब तक देश कोरोना महामारी से पार नहीं पा लेता। इस महीने के शुरू मैं शुरू होने वाले आईपीएल को १५ अप्रैल तक टाल दिया गया है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर २१ दिनों के लो कारन टी २० टूनामेंट के १३ वे सत्र की सम्भावनाये काम नज़र आ है। सलामी बल्लेबाज़ ने कहा हमें सबसे पहले देश बारे चाहिए , पहले स्थिति बेहतर होनी चाहिए फिर हम आईपीएल पर बात सकते हैं। भारत में अब तक ७०० मामले दर्ज किये जा चुके हैं और १७ मौते हैं। tumne
विश्वस्तर पर कारन अब तक २२००० मौते चुकी हैं देश मैं lockdown के कारन महानगर खामोश पड़े हैं टक टकी लगाए इस्थिति के सामान्य होने का इन्जार कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने कहा मैंने मुंबई को कभी ऐसा नहीं देखा, एक क्रिकेट होने के नाते हमे अपने परिवार के बीतने का मौका नहीं मिल पाता था। घर पर कर हम परिवार के साथ रह कर कोरोना वायरस को भी हरा सकते हैं हम सब को देश के साथ खड़ा रहना चाहिए।