चिदंबरम की गिरफ्तारी पर भड़की कांग्रेस, बोली- दिनदहाड़े हुई लोकतंत्र की हत्या

सीबीआई ने पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी चिदंबरम को गिरफ्तार कर लिया है। इसे लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश में बदले की भावना से काम हो रहा है। देश ने लोकतंत्र की हत्या होते हुए देखी। सुरजेवाला ने कहा, 'भाजपा ने सीबीआई और ईडी को बदले की कार्रवाई करने वाले विभाग में बदल दिया है। यह लोकतंत्र की हत्या है, अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। हम देख रहे हैं कि किस तरह से एक भाजपा सरकार इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए काम कर रही है।


उन्होंने आगे कहा, 'एफआईआर में पी चिदंबरम का नाम तक नहीं था। मामले में अभी तक चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है। भाजपा की प्रोपेगैंडा मशीनरी गलत तथ्यों का प्रचार करने में लगी हुई है। 12 साल पहले के मामले में गिरफ्तारी का क्या मकसद है। भाजपा पांच साल से ज्यादा समय में सबूत इकट्ठा नहीं कर पाई है।